2019 का वर्ल्ड कप एक तरफ जहाँ बारिश की वजह से विवादों में रहा वही सेमी फ़ाइनल में  ग्राउंड अंपायर की गलत अंपायरिंग ने बह विवाद बड़ा दिए।  पहले सेमी फाइनल में भारत के विकेट कीपर महेन्दर सिंह धोनी का रन आउट हो या दूसरे सेमी फाइनल में जैसन रॉय को धर्मसेना द्वारा आउट करार देना और उसके  तुरंत बाद थर्ड अंपायर के तरफ जाना विवाद का हिस्सा बन गया है। हालांकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मैच में शिकस्त दे दी और फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया।  अब इंग्लैंड का मुकाबला फाइनल में न्यू ज़ीलैण्ड से होगा और दिलचस्प बात ये है की दोनों ही टीम आजतक एक भी बार वर्ल्ड कप का ख़िताब नहीं जीती है।